State News
LIC ने किया अपने उत्कृष्ट पालिसी होल्डर्स शेख सफीर और शुभम का सम्मान 02-Sep-2018
1सितंबर स्थापना दिवस पर बी एम विजय तिवारी के हाथों हुआ सम्मान* बीजापुर: भारत की एकमात्र उत्कृष्ट बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के 1 सितंबर स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट ग्राहकों को कार्यक्रम आयोजित कर ब्रांच मैनेजर विजय तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। विकास अधिकारी कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( एल आई सी) सामाजिक जिम्मेदारियों और व्यक्तिगत जिम्मेदारी को भली भांति समझती है। उन्ही जिम्मेदारियों के तहत संचय व गारन्टी कृत वापसी तथा आर्थिक सुरक्षा ही एक मात्र धेय है। बचत और आर्थिक सुरक्षा के साथ व्यक्तिगत जिम्मेदारी को पूर्ण करने वाले ग्राहकों का भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा दंतेवाड़ा द्वारा सम्मान किया गया। सुकमा निवासी शेख शफिर अहमद बारी जिन्होंने अपने नवजात शिशु के लिए जीवन तरुण योजना के तहत भविष्य में होने वाले उच्च शिक्षा व्यय का निर्धारण किया। इसके साथ ही इंजीनियर शुभम कोड़ोपी जीवन लक्ष्य योजना के तहत अपनी माता को निश्चित अवधि में भेंट देने की योजना बनाई है। श्री मौर्य ने बताया कि समाज मे स्थायित्व व सामाजिक समस्याओं के निवारण के लिए बीमा एक महत्वपूर्ण औजार है। बीमा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। पारिवारिक जीवन मे स्थायित्व व विघटन से सुरक्षा प्रदान करता है। बीमा मितव्ययिता व बचत को प्रोत्साहित करती है । इसके साथ ही जोखिमो से सुरक्षा , विनियोग, बीमित व उसके उत्तराधिकारी को पूर्ण आर्थिक सुरक्षा , करों में छूट व साख में बढोत्तरी , कार्य क्षमता में वृद्धि व मानसिक शांति , भविष्य की आवश्यकताओं के नियोजन व पूंजी निर्माण में सहायक है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने कैंसर के खिलाफ संघर्ष में आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रख कर कैंसर कवर प्लान लांच किया है । अधिक जानकारी के लिये दंतेवाड़ा स्थित एल आई सी की शाखा व स्थानीय एल आई सी अभिकर्ता से संपर्क किया जा सकता है।... नवीन दुर्गम सीजी24 न्यूज बीजापुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.