Top Story
मंत्री टीएस सिंहदेव ने नहीं बनाया भूपेश सरकार के 3 साल पूरे होने का जश्न 17-Dec-2021
प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल के जश्न में नहीं शामिल हुए मंत्री टी एस सिंहदेव प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 3 साल के कार्यकाल पूरे होने पर प्रदेश में जश्न मना रहे हैं | उनके इस जश्न में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एवं पूरी कांग्रेस पार्टी शामिल है | प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भूपेश बघेल सरकार के 3 साल के जश्न को आतिशबाजी ढोल के साथ जमकर नारेबाजी कर मनाया जा रहा है | इसी तरह पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता धूमधाम से पटाखे फोड़ कर, नाच - गाकर प्रदेश में कांग्रेस के 3 साल पूरे होने पर जश्न मना रहे हैं | परंतु इस जश्न के माहौल में पूरी कांग्रेस पार्टी इस बात को भूल गई है कि प्रदेश में दूसरे नंबर का एक कांग्रेस लीडर भी है जिसे नजरअंदाज कर दिया गया है | वह हैं कांग्रेस के अढ़ाई साल के मुख्यमंत्री बनने के दावेदार सरगुजा के महाराजा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कांग्रेस के 3 साल के कार्यकाल पूरे होने पर कहीं जश्न नहीं मनाया, किसी भी तरह के जश्न में वे शाम शामिल नहीं हुए और खास बात यह जो विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है कि उन्हें इस जश्न के लिए कहीं से भी किसी भी तरह का कोई आमंत्रण - निमंत्रण नहीं मिला | वे मंत्रालय में दिनभर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रदेश के विकास को लेकर स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चिन्तित रहे, योजनाएं तैयार करते रहे और उसके बाद राजधानी स्थित अपने बंगले में पहुंच कर अन्य कार्यों में व्यस्त हो गए | प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव से प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के 3 साल पूरे होने के जश्न के बारे में कोई चर्चा नहीं करना और उनसे कोई राय मशवरा नहीं करना और उन्हें जश्न में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं करना एक प्रकार से उनकी अवहेलना के साथ-साथ अपमानित करना भी कहा जा सकता है | और उनका यह अपमान प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेश के लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है | TS SinghDev राज परिवार से आते हैं और सरगुजा के महाराजा भी हैं संस्कारों से परिपूर्ण भी हैं गंभीर भी हैं राजा प्रजा के अंतर को समझते भी हैं सहनशील भी हैं शालीन भी हैं और उनके इन्हीं सभी गुणों को हो सकता है भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी समझ नहीं पा रही होगी और वैसे भी कहावत है कि कोई बड़ा बवंडर आने से पहले वातावरण शांत हो जाता है | इस संबंध में हमने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से बात करने की कोशिश की परंतु उनके नंबरों पर घंटी जाती रही कॉल अटेंड नहीं हुआ उनके निज सचिव सहित अन्य अधिकारियों के नंबर बंद मिले जिसके कारण उनका पक्ष हम नहीं ले पाए | CG 24 News - Singhotra


RELATED NEWS
Leave a Comment.