Top Story
ढाबे में अवैध रूप से शराब की बिक्री और पीने की व्यवस्था 19-Dec-2021

*शराबबंदी की बातें सिर्फ बातें ही रह गई हैं* प्रदेश के अनेक ढाबों में शराब का सेवन और बिक्री अवैध रूप से खुलेआम चल रही है | परंतु आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को यह सब दिखाई नहीं देता पता नहीं क्यों ? इसके पीछे का कारण तो वही जाने | हम आपको इस वीडियो के माध्यम से दिखाना चाहते हैं कि राजधानी सहित प्रदेश के अनेक शहरों और सड़क किनारे बने ढाबों पर खुलेआम शराब अवैध रूप से उपलब्ध रहती है और बैठा कर पिलाने की भी व्यवस्था अनेक जगहों पर होती है,

कुछ ढाबों में अंदर बैठकर पिलाने की मनाही होती है परंतु बाहर कारों में बैठकर शराब पीने की सुविधा के लिए गिलास, पानी, चखना, नाश्ता, खाना उपलब्ध कराया जाता है | यह वीडियो राजधानी रायपुर के हीरापुर रिंग रोड में स्थित प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू के हाईवे इन ढाबे का है इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग होटल के अंदर बैठ कर आराम से शराब पी रहे हैं बोतल टेबल के नीचे पड़ी है और शराब से भरे गिलास टेबल पर | इस होटल में शराब और बियर इस तरह पिलाई जाती है मानो यह लाइसेंस धारी बार हो | यहां आने वाले लोगों को खाने के साथ शराब बीयर आसानी से उपलब्ध कराई जाती है | इस हाईवे इन ढाबे में एक और सुविधा संचालकों द्वारा प्रदान की जाती है कि यदि आप अपनी बोतल लेकर आएं तो यहां इस ढाबे में आराम से बैठ कर पी सकते हैं, किसी तरह का परहेज करने की जरूरत नहीं, लुक छुप कर पीने की जरूरत नहीं, बोतल छिपाने की जरूरत नहीं, गिलास को आड़ में रखने की जरूरत नहीं पड़ती, आप जितनी भी देर आराम से चुस्कियां ले लेकर व्हिस्की पिए या बियर आपको कोई रोक-टोक का सामना करना नहीं पड़ेगा | अब ऐसे में ढाबा संचालक द्वारा खुलेआम बेधड़क, दिन और रात शराब और बियर बेचने और पिलाने के पीछे किसका हाथ है ? किसके दम पर ढाबा संचालक इतनी दमदार इसे अवैध व्यापार कर रहा है ? यह तो कहा ही जा सकता है कि अधिकारियों की जानकारी के बगैर इस तरह खुलेआम अवैध व्यापार करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है | आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ढाबा संचालकों पर किस तरह की निगरानी रखते हैं और उन्हें यह सब क्यों नहीं दिखता ? यह स्टिंग ऑपरेशन प्रतीकात्मक मात्र है, अगर प्रदेश के सड़क किनारों के ढाबों की पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा नियमित जांच करें तो आंकड़े आश्चर्यजनक रूप से सामने आएंगे |



RELATED NEWS
Leave a Comment.