Top Story
डॉक्टर की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत ....... 04-Sep-2018
रायपुर -- राजधानी के यशोदा चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल्स की बड़ी लापरवाही. ढाई साल के बच्चे अंशु गुप्ता को डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन के ज्यादा डोज देने कारण हुई मौत. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा. देवेंद्र नगर में है यशोदा अस्पताल. गुढ़ियारी का रहने वाला है बच्चा.परिजनों के मुताबिक अंशु गुप्ता को बुखार आने की वजह से रात 10 बजे अस्पताल में कराया गया था भर्ती. उस समय अस्पताल में नही था कोई डॉक्टर.वार्डनों द्वारा बच्चे को दी गयी दवाई. उसके बाद हरीश बाघ नाम का डॉक्टर आया अस्पताल. दवाई देने के बाद बच्चा हो गया था नार्मल. रात एक बजे के बाद हरीश बाघ नाम के डॉक्टर ने बच्चे को लगा दिया 5 से 6 इंजेक्शन. जिसके बाद रात 3 बजे बच्चे की हुई मौत।मासूम की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया,डॉक्टरों के द्वारा मौत का सही कारण नही बताने के वजह से परिजनों का हंगामा किया जिसके बाद देवेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है और हालात को काबू किया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.