Sports News
BREAKING NEWS : फिरकी मास्टर भज्जी ने 23 साल बाद लिया बड़ा फैसला, सदमे में प्रशंसक, क्या है मामला पढ़िए 24-Dec-2021
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हरभजन सिंह ने साल 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब 23 साल बाद उन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। महज 17 साल की उम्र में हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और आज वह 41 साल के हो चुके हैं। पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। खबरों की माने तो वह IPL की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं। भज्जी मेगा ऑक्शन में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। भज्जी निकनेम से मशहूर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.