Top Story
पाकिस्तानी संस्था को भूपेश सरकार 25 एकड़ जमीन क्यों दे रही है ? - बृजमोहन अग्रवाल 02-Jan-2022

पत्रकार वार्ता में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया खुलासा 
पाकिस्तानी मुस्लिम संस्था को क्यों दी जा रही है मुफ्त में जमीन 

सरकारी स्पष्टीकरण दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में किसी भी संस्था को सामुदायिक भवन बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन या 10 lakh फीट जमीन दी जा सकती है क्या ? देने का नियम है क्या ?  किसके दबाव में यह विज्ञापन निकाला गया ? क्या वहां पर सरकार ने पैसा खर्चा करके वृक्षारोपण नहीं किया है ? क्या बिना जांच के इस तरह का विज्ञापन निकाल दिया गया है ? यह संस्था ओरिजिनल रूप से कहां पर रजिस्टर्ड है ? इस नाम की संस्था कहां पर है ?  इसके प्रमुख कौन हैं ? क्या सरकार इसको सार्वजनिक करेगी ? इस नाम की संस्था 1981 में गठित की गई, आज अगर इस प्रकार के संगठन जिनको हमारे देश की संप्रभुता पर धर्म पर, सरकार पर विश्वास नहीं है उनके लिए छत्तीसगढ़ पनाहगाह बन गया है | यहां पर रजिस्ट्रेशन करा लें और यहां के माध्यम से गतिविधियां संचालित करें | पटना बम ब्लास्ट के आतंकवादी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था |

हमारे छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के कारण क्षेत्र अशांत है क्या उन पर जाकर रात में इस तरह की कार्रवाई की गई है क्या ? हमारा यह आरोप है कि छत्तीसगढ़ में अगर यहां की पुलिस ठीक तरीके से जांच करें, कार्रवाई करें तो विदेशी संगठनों से जुड़े, आतंकवादी संगठनों से जुड़े बहुत लोग यहां मिल जाएंगे | जो सरकार के संरक्षण में वर्ग विशेष के हैं,  इसलिए इन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी और वह छत्तीसगढ़ को अपना पनाहगाह मानते हैं : बृजमोहन अग्रवाल



RELATED NEWS
Leave a Comment.