Sports News
भारत Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट: चोट की वजह से विराट टीम से बाहर; टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी ली...राहुल कर रहे कप्तानी 03-Jan-2022

जोहान्सबर्ग। जोहान्सबर्ग में खेले जा रहा दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। विराट कोहली चोट के कारण ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम के कप्तान हैं। कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

पिछले 29 साल में भारतीय टीम आज तक अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया के पास दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक सीरीज जीतने का बढ़िया मौका रहेगा।

जोहान्सबर्ग में चलता है भारत का सिक्का
जोहान्सबर्ग को टीम इंडिया का गढ़ कहा जा सकता है। दरअसल, भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने कुल 5 टेस्‍ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। 1992 में टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि, आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इन 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है।

पुजारा-रहाणे को दिखाना होगा दम
जोहान्सबर्ग में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के पास शायद अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका रहेगा। पुजारा ने जहां पिछली 43 पारियों से शतक नहीं लगाया है, तो रहाणे के बल्ले से भी 23 पारियों पहले शतक देखने को मिला था। सेंचुरियन टेस्ट में पुजारा बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जबकि रहाणे मिले स्टार्ट को बड़ी पारी में नहीं बदल सके थे। दूसरे मैच में चेतेश्वर की जगह श्रेयस अय्यर को भी आजमाया जा सकता है।

दोनों टीमें-
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन):
 डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।



RELATED NEWS
Leave a Comment.