Top Story
ओमी क्रोन पीड़ित प्रदेश का पहला व्यक्ति हो सकता हूं :टीएस सिंहदेव 03-Jan-2022
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों करोना से पीड़ित हैं | अपने स्वास्थ्य के बारे में वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के लिए उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी | उन्होंने बताया कि वे पूर्णत: स्वस्थ महसूस कर रहे हैं परंतु गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों के निर्देशों के तहत दवाइयां ले रहे हैं | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चुटकी लेते हुए कहा कि हो सकता है कि प्रदेश का पहला ओमीक्रोन मरीज मैं ही घोषित ना हो जाऊं ! जब स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से पूछा गया कि देश के अनेक राज्यों में करोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में स्कूल, सिनेमा, जिम के साथ-साथ निजी एवं सरकारी दफ्तरों में 50% के साथ कार्य करने की पाबंदियां लगा दी गई हैं, छत्तीसगढ़ में ऐसी पाबंदियां के लिए क्या तैयारी है ? जवाब में टी एस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में करोना मरीजों की जो रफ्तार है उसको देखते हुए दो-चार दिन के अंदर पाबंदियां लग सकती हैं | जब स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जो भीड़ भाड़ वाली रैलियां, चुनावी सभाएं कर रही हैं उन्हें आप कितना सही मानते हैं ? तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बेवकूफी है, इस तरह की रैलियां नहीं होनी चाहिए | केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी स्पष्ट कहा कि चुनाव घोषित नहीं हुए हैं इसलिए हमारा हस्तक्षेप नहीं है, राज्यों को इस बारे में निर्णय लेना है | परंतु राज्य सरकारें ऐसी कोई घोषणा नहीं कर रही है और ना ही कोई सख्त कदम रैलियों पर पाबंदी के लिए उठाए जा रहे हैं जोकि गलत है, इससे करोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी जोकि बाद में दुखदाई हो सकता है | एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना तो हम वायरस को रोक सकते हैं और ना ही कमरों में बंद रह सकते हैं, देश की सीमाएं जब सील होगी तब इंटरस्टेट बॉर्डर सील करने के बारे में विचार किया जाएगा |


RELATED NEWS
Leave a Comment.