Top Story
करोना रात में ही निकलता है, रैलियों - आम सभाओं में जाने से डरता है 04-Jan-2022
क्या आप जानते हैं कि करोना रात में ही निकलता है ? क्या आप जानते हैं की करोना स्कूल, सिनेमा हॉल, जिम और धार्मिक स्थलों पर ही आता है ? क्या आप जानते हैं करोना दिन में, रैलियों में,धरना -प्रदर्शनों में नहीं आता ? यह सब हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे यह केंद्र सरकार प्रदेश सरकारों की नीतियों और उनके द्वारा जारी की जा रही करोना गाइडलाइन के अनुसार कह रहे हैं | केंद्र सरकार हो या प्रदेश की सरकारें सब के सब एक ही नजरिए से सोचते हैं क्योंकि उन्हें करनी है राजनीति और राजनीति के लिए जनता के बीच जाना पड़ता है जनता की भीड़ इकट्ठी करना पड़ता है भाषण देना पड़ता है और उन्हें लुभावने लालच देना पड़ता है | और जब भीड़ को बुलाना है उन्हें रोजी भी देना है उन्हें आने-जाने का खर्च भी देना है खाना पीना भी देना है इसके अलावा जितना बन सके सब कुछ निशुल्क अर्थात फ्री देने के तहत घोषणाएं भी करनी पड़ती है ताकि लोग उनके लुभावने ऑफर के झांसे में आकर उनकी पार्टी को वोट दें, उन्हें अर्थात राजनीतिक पार्टियों को कोई मतलब नहीं की करो ना दिन में निकलता है कि रात में निकलता है गरीबों को अपने घेरे में लेता है कि अमीरों को लेता है मुसलमानों को लेता है कि हिंदू को लेता है ईसाइयों को लेता है सिखों को लेता है उन्हें तो बस मतलब है अपनी रैलियों चुनावी घोषणाओं के लिए आम सभा में भीड़ इकट्ठी करने की उस भीड़ में आम आदमी करो ना पीड़ित हो ओमी क्रोन के से पीड़ित हो सीजन के लिए तड़प अस्पतालों में भर्ती होने के लिए तड़पते कोई लेना देना नहीं उनकी तो सोच रहती है कि हर व्यक्ति सिर्फ उन्हें ही वोट दें | अब ऐसे में हर आम और खास नागरिक को सचेत हो जाना चाहिए की कब कहां कैसे उन्हें करो ना महामारी घेर लेगी पता ही नहीं चलेगा और जब पता चलेगा तब तक देर हो चुकी होगी इसलिए सीजी 24 न्यूज़ आप से अपील करता है आगाह करता है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं खासकर राजनीतिक रैलियों में किसी भी लालच में आकर आम सभाओं में ना जाएं |


RELATED NEWS
Leave a Comment.