Entertainment News
डॉन के साथ पी चाय', 'खरीदा था अवार्ड', बर्थडे पर जानिये ऋषि कपूर के कुछ कुबूलनामे
4 सितंबर को वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर का जन्मदिन होता है। हाल ही में में ऋषि कपूर अपनी फ़िल्म ‘मुल्क’ की वजह से चर्चा में रहे। ऋषि कपूर की छवि एक ऐसे अभिनेता की है जो बिना किसी लाग लपेट के अपनी बात खुलकर कहते हैं! राजकपूर के तीन स्टार बेटों में से एक ऋषि कपूर उम्र बढ़ने के साथ ही कुछ दमदार फ़िल्मों में भी नज़र आ रहे हैं!
Leave a Comment.