Entertainment News
सिखों और पंजाबी समुदाय के लोगों का खास त्योहार है लोहड़ी 12-Jan-2022

हर साल 13 जनवरी के दिन लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. सिखों और पंजाबी समुदाय के लोगों का खास त्योहार है. इसे उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में खूब धूमधाम के साथ मनाते हैं. इसे नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय आग जलाई जाती है और आग में गेंहू की बालियों, तिल से बनी रेवड़ियां, और मूंगफली अर्पित की जाती है और पूजा की जाती है. लोहड़ी (Lohri) के दिन सब एकसाथ शाम को आग जलाते हैं और गिद्दा-भांगड़ा आदि करते हैं. इसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी की बधाईयां (Lohri Wishes) देते हैं. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं. ये मैसेज और फोटोज भेजकर. 



RELATED NEWS
Leave a Comment.