Entertainment News
पंकज त्रिपाठी जब केबीसी (KBC) में में पहुंचे तो उन्होंने बिग बी (Big B) से बात करते हुए कहा कि-आग जलाने के लिए किसी के घर में माचिस तक नहीं होता था. 19-Jan-2022

दरअसल, पंकज त्रिपाठी  जब केबीसी  में में पहुंचे तो उन्होंने बिग बी (Big B) से बात करते हुए कहा कि- 90 के दशक में उनका इलाका इतना पिछड़ा हुआ था कि आग जलाने के लिए किसी के घर में माचिस तक नहीं होता था. आग लगाने के लिए यानी शाम को चूल्हा जलाने के लिए किसी के दरवाजे पर घूर लगा होता था जो आग लाकर दे दिए तो चूल्हा जलता था. उसके बाद पंकज त्रिपाठी  अपने घर से 8 किलोमीटर दूर स्थित रेलवे स्टेशन का जिक्र करते हुए कहते हैं कि 8 बजे एक मेल ट्रेन आती थी. जिसका हॉर्न नहीं बल्कि इंजन का साउंड इतना साफ सुनाई देता था कि लोग कहते थे 8 बजे वाली ट्रेन आ गई चलो सोने.



RELATED NEWS
Leave a Comment.