National News
बड़ा हादसा: नाव डूबने से 20 से ज्यादा लोग डूबे, अब तक 3 लोगों की मौत 19-Jan-2022
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर है. जहां नदी पार कर खेती करने जा रहे किसानों से भरी नाव पलट गई. हादसे में 24 लोगों की डूबने की आशंका जताई जा रही है. घटना स्थल से तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार नाव पर ट्रैक्टर लादकर नाविक समेत 24 मजदूर गन्ना छीलने दियरा जा रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है. हादसा बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के समीप हुआ है. Also Read - बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट आई, अजय मिश्रा टेनी का नाम नहीं मिली जानकारी के अनुसार दोनो मृतक गोपालगंज के विशंभरपुर के खेम मटिहानी और बराईपट्टी के रहनेवालें हैं. नाव पर सवार सभी किसान हैं और ये सभी किसान गोपालगंज के विशंभरपुर से बेतिया के नौतन क्षेत्र में खेती के लिए जा रहे थे.


RELATED NEWS
Leave a Comment.