Sports News
ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता, श्रेयस अय्यर ने सुलझाई चौथे नंबर की गुत्‍थी... 12-Aug-2019

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप  शुरू होने से पहले टीम इंडिया  की सबसे बड़ी समस्या चौथे नंबर को लेकर थी. वर्ल्ड कप के दौरान भी इस समस्या ने टीम का पीछा नहीं छोड़ा. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम प्रबंधन की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को डंके की चोट पर चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर पेश किया गया. इससे पहले विजय शंकर और केएल राहुल को इस बैटिंग पोजिशन का दावेदार बताया जा रहा था. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की शिकस्त के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. उसके बाद टीम का पहला दौरा वेस्टइंडीज का रहा, जिसमें उसने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की. पहला वनडे बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में जीत दर्ज की. दूसरा वनडे शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट चौथे नंबर के लिए पूरी तरह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन करता है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.