News Update
राष्ट्रीय खबरें एक नजर में 27-Jan-2022
लोडिंग के आंकड़ों में सुधार के लिए खदानों से दूर स्थित विद्युत उत्पादक कम्पनियों की सेवाओं में कमी करने वाली मीडिया रिपोर्ट को रेलवे ने खारिज किया •आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशेष दिल्ली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन •कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 375 वां दिन •स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय वर्षांत समीक्षा पहल और उपलब्धियाँ- 2021 •कोविड-19 अपडेट •राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता •राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 163.58 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं •पर्यटन मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया •राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक कर्मियों के लिए तटरक्षक पदकों की मंजूरी दी •स्क्वाड्रन लीडर सूरज नायर (32105) फ्लाइंग (पायलट) को वायु सेना मेडल (शौर्य) •डीएआरपीजी और जम्मू-कश्मीर सरकार अगली पीढ़ी के प्रशासनिक सुधारों के 3 प्रमुख क्षेत्रों मंं सहयोग करेंगे •भारत और फ्रांस के बीच विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर एवं इंस्टीट्यूट पाश्चर ने मानव स्वास्थ्य में प्रगति की दिशा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए •पश्चिमी नौसेना कमान ने संयुक्त समुद्री अभ्यास पश्चिम लहर (एक्सपीएल-2022) का आयोजन किया •प्रधानमंत्री ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी •सेवामुक्त हो चुके जहाज खुकरी को 26 जनवरी को दीव प्रशासन को सौंपा जाएगा •प्रधानमंत्री ने पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली हस्तियों को बधाई दी •उपराष्ट्रपति ने युवाओं से उस भारत के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया, जिसकी परिकल्पना स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी •चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों, अप्रैल-दिसंबर 2021 (अनंतिम) के दौरान रत्न एवं आभूषण के निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 71 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी •पूर्वी नौसेना कमान में गणतंत्र दिवस परेड आयोजित की गई •डॉ. मनसुख मंडाविया ने नौ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 के मद्देनजर जन स्वास्थ्य तैयारियों तथा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की •रेलवे ने एनटीपीसी सीबीटी-1 परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की चिंताओं पर विचार करने के लिए उच्च अधिकार समिति का गठन किया •राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस पर सशस्त्र बलों के कर्मियों को 384 वीरता पुरस्कार और अन्य रक्षा अलंकरणों को स्वीकृति दी •विंग कमांडर चिन्मय पात्रो (29679) फ्लाइंग (पायलट) को वायु सेना मेडल (शौर्य) •डीओसी के तहत व्यापार रक्षा विंग (टीडीडब्ल्यू) के संचालन के परिणामस्वरूप भारतीय निर्यातकों पर लगाए गए सब्सिडी-रोधी शुल्क को 11.67% से घटाकर 2.82% किया गया •कोयला मंत्रालय ने सीपीएसई के जरिए पूंजीगत व्यय में 28.33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की •अंडमान और निकोबार कमान ने गणतंत्र दिवस मनाया •नए अधिसूचित सीसीएस (पेंशन) नियम, 2021 पर जागरूक करने और चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने के संबंध में एक वेबीनार का आयोजन किया गया •प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना सुश्री मिलिना साल्विनी के निधन पर शोक व्यक्त किया •भारतीय वायुसेना कर्मियों को राष्ट्रपति पुरस्कार •पीयूष गोयल ने परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) पोर्टल के माध्‍यम से ढांचागत परियोजनाओं के त्‍वरित कार्यान्‍वयन की समीक्षा की •पद्म पुरस्कार 2022 की घोषणा •बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया


RELATED NEWS
Leave a Comment.