Sports News
तीसरे वनडे में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं इन खिलाड़ियों का बड़ा रिकॉर्ड.. 13-Aug-2019

भारतीय टीम को वेस्टइंडिज के खिलाफ तीसरे और अंतिम निर्णायक मैच में जीत हासिल करके वनडे सीरीज को जीतना चाहेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्ध हो गया और दूसरा मैच भारत ने जीता है। तीसरे मैच में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। रोहित अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने में सफल हो पाते हैं तो वह सनथ जयसूर्या के वनडे इंटरनेशनल में 28 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। रोहित शर्मा के वनडे इंटरनेशनल में 27 शतक हैं और एक शतक लगाते ही उनके नाम 28 शतक हो जाएंगे। टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को टक्कर देने के लिए वेस्टइंडीज ने उतारा 140 किलो का खिलाड़ी

तीसरे वनडे मेें रोहित शर्मा अगर शतक लगाने में सफल नहीं होते हैं और वह 26 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपने साथी युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे। रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 8676 रन बना लिए है और युवराज सिंह ने वनडे में 8701 रन बनाए थे यानी 26 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड टूट जाएगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.