State News
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग -लगातार पुलिस को मिल रही सफलता। अरनपुर थाना क्षेत्र से दो जनमिलिशिया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार मिल रही सफलता। अरनपुर थाना क्षेत्र से दो जनमिलिशिया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सली श्याम लाल और हिड़मा को रेवाली बर्रेमपारा के जंगलो से सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल ने घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार। इन नक्सलियों पर आईडी लगाने ,संत्री ड्यूटी ,रोड खोदना मीटिंग बुलाने जैसे अन्य मामलो में थे शामिल। गिरफ्तार माओवादी काफी लम्बे समय से मलांगीर एरिया कमिटी में थे सक्रिय। इन माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय में पेस कर जेल भेजा गया। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
Leave a Comment.