Entertainment News
तीज महोत्सव का आयोजन राजधानी में विशिष्ट अंदाज में हुआ - विप्र समाज के इस आयोंजन जमकर थिरकीं महिलाएं
समस्त छत्तीसगढ़ी विप्र महिला समाज द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन राजधानी में विशिष्ट अंदाज में करवाया गया - जिसमें समाज की महिलाओं के द्वारा पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर गानों की धुन पर जमकर मनोरंजन किया - हरितालिका तीज के पावन पर्व के इस आयोजन मे शक्ति विप्र महिला मंडल की अध्यक्ष कुसुम शर्मा , सचिव प्रीति शुक्ला, छत्तीसगढ़ बाल आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे , ममता शर्मा , महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, मीनल चौबे सहित समाज की अनेक प्रमुख महिलाओं ने हिस्सा लिया - हर उम्र की महिलाओं ने गानों की धुन पर नाचकर पर्व की खुशियां बांटी -
Leave a Comment.