Top Story
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संयुक्त चालक दल एवं गार्ड बुकिंग बी.एम.वाई. में महिला विश्राम कक्ष का शुभारंभ 15-Aug-2019
रायपुर 14-08-2019 को श्रीमती रेखा कौशल, अध्यक्षा (सेक्रो) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन रायपुर मंडल के कर कमलों द्वारा संयुक्त चालकदल एवं गार्ड बुकिंग लॉबी बी.एम.वाई. के महिला विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया गया । इस कक्ष का लाभ इस लॉबी से जुडे हुए सभी महिला चलकर्मियों लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायलेट एवं लॉबी एवं लॉबी परिसर के विभिन्न कार्यालयों मे कार्यरत महिला ऑफिस स्टॉफ को मिलेगा । इस अवसर पर सेक्रो अध्यक्षा ने लॉबी प्रांगण में वृक्षारोपण किया कैंटीन में खानपान की व्यवस्था को देखा एवं कैंटीन की साफ-सफाई को देखकर हर्ष जाहिर किया । उस परिसर मे कार्यरत विभिन्न महिला कर्मियों से संपर्क कर उनके कार्य तथा उससे संबंधित समस्याओं की चर्चा करते हुए उनका प्रोत्साहन किया। इस कक्ष का प्रावधान लॉबी से जुडी महिला कर्मियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस कक्ष में उनकी निजता एवं विश्राम हेतु पूर्ण पृथक व्यवस्था है जिससे उन्हे कार्यस्थल पर एक सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण की अनुभूती हो एवं उनका मनोबल बढे। इस उदघाटन कार्यक्रम में श्रीमती रेखा कौशल, अध्यक्षा सेक्रो/रायपुर सहित सेक्रो-रायपुर की विभिन्न पदाधिकारीगण एवं विद्युत परिचालन विभाग के शाखाधिकारी श्री उत्पल डे- वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) / रायपुर विशेष रूप से उपस्थित थे। तदोपरांत अध्यक्षा सेक्रो व पदाधिकारियों द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उप मंडल चिकित्सालय/बी.एम.वाई. अंतरंग विभाग में भर्ती मरीजो से मुलाकात की एवं उनके हालचाल को जाना और उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली । सभी मरीजों को बिस्किट, फल एवं टॉवल प्रदान किए । बी.एम.वाई. रेलवे चिकित्सालय में अध्यक्षा सेक्रो सहित अन्य पदाधिकारियाँ भी उपस्थित रही एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी. के. टोप्पो एवं डॉ. शांतिपुर्ती, डॉ. ए. बी. केरकेट्टा, अपर मुख्य चिकित्साधीक्षक, एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.