Top Story
....राज्यपाल ‘सांस्कृतिक संध्या’ कार्यक्रम में शामिल हुई... 16-Aug-2019
रायपुर, 15 अगस्त 2019/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज शाम यहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा मुक्ताकाशी मंच, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में आयोजित ‘सांस्कृतिक संध्या’ कार्यक्रम में शामिल हुई। राज्यपाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कोपलवाणी के बच्चों, लोक कलाकार सुश्री गरिमा दिवाकर, श्री अनुज शर्मा और श्रीमती ममता चन्द्राकर, भारती बंधुओं ने अपनी प्रस्तुती दी। राज्यपाल ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को रूचि से देखा और सराहना की। इस अवसर पर सुश्री उइके ने महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित भी की। राज्यपाल ने वहां पर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कलाकारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.