Sports News
इन गेंदबाज ने केवल 66 मैच खेलकर तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड.. 17-Aug-2019

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बल्ले से इतने रिकॉर्ड बने हुए है कि उनको तोड़ना किसी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है। सचिन के रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो उस खिलाड़ी को अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना होगा। इन दिनों सचिन के रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान कोहली तोड़ रहे हैं लेकिन इस बार सचिन का रिकॉर्ड एक गेंदबाज ने तोड़ा है सचिन ने 200 मैच खेलकर जो रिकॉर्ड बनाया था उस रिकॉर्ड को इस गेंदबाज ने केवल 66 मैच खेलकर ही तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर के 200 मैचों की 329 पारियों में कुल 69 छक्के जड़े थे और अब न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी ने केवल 66 टेस्ट मैचों की 96 पारियों में ही 69 छक्के लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली


टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच गए है और इसके साथ साउदी ने डिविलियर्स और सौरव गांगुली जैसे खि​लाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैक्कलम के नाम है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.