Top Story
राज्य की सी.मार्ट दुकानों में सेल्समैन तथा एकाउंटेंट कम आपरेटर पद के लिए 11 मार्च को प्लेसमेंट कैंप 08-Mar-2022
*शासकीय रोजगार समाचार* सी.मार्ट दुकानों में सेल्समैन तथा एकाउंटेंट कम आपरेटर पद के लिए 11 मार्च को प्लेसमेंट कैंप रायपुर 08 मार्च 2022/ जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा उजाला महिला ग्राम संगठन सेरीखेड़ी के लिए 11 मार्च को सुबह 11 बजे कल्पतरू मल्टी यूटिलिटी सेंटर सेरीखेड़ी में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में सी.मार्ट के दुकानों के लिए सेल्समैन तथा एकाउंटेंट कम आपरेटर पद के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा। इन पदों के लिए रायपुर जिले के 18 वर्ष से 40 वर्ष तक युवाओं की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर ऐसे अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी, जो रिटेल व्यवसाय में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित है। ऐसे युवा जो 12वी. कक्षा उत्तीर्ण है, जिन्हें कम्प्युटर का ज्ञान है, और जिन्हें रिटेल क्षेत्र में कार्य का अनुभव है, इस प्लेसमेंट कैम्प में अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इन पदों पर चयनित युवाओं को नालंदा परिसर एवं सुभाष स्टेडियम में स्थापित हो रहे सी.मार्ट के दुकानों के साथ -साथ सेरीखेड़ी में भी कार्य करना होगा। इन्हें उनके योग्यता एवं कार्य अनुभव के आधार पर प्रतिमाह 6 हजार से 10 हजार रूपये तक मानदेय का भुगतान किया जायेगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.