Top Story
सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हजूर साहिब अकाल तख्त जत्था रवाना 18-Mar-2022
सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हजूर साहिब अकाल तख्त जो नांदेड़ महाराष्ट्र में है यहां प्रतिवर्ष होली के दिन होला मोहल्ला के नाम से बड़ा त्यौहार मनाया जाता है जिसमें पूरे हिंदुस्तान सहित विदेशों से संगत त्यौहार मनाने पहुंचती है | छत्तीसगढ़ सिख संगठन के द्वारा आज नांदेड़ साहिब एवं बीदर साहब यात्रा के लिए स्टेशन रोड गुरुद्वारा से 10 बसे रवाना हुई जो कि बिल्कुल निशुल्क है जिसमें छत्तीसगढ़ की सिख एवं हिंदू , सिंधी संगत जा रही है तकरीबन यह 800 संगत का जत्था है जो नांदेड साहिब शहर में सचखंड साहिब के गुरुद्वारों के दर्शन करेगी एवं समस्त ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करने के बाद में बीदर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए नानक जीरा कर्नाटक में जाकर 22 तारीख को रायपुर वापसी करेगी, इस यात्रा को रवाना करने के लिए उत्तर के विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा, गुरुद्वारा स्टेशन रोड के प्रधान निरंजन सिंह खनूजा, मीत प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, तेजेंद्र सिंह होरा, छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रदेशअध्यक्ष दलजीत चावला, संस्थापक हरपाल सिंह भामरा, कार्यकारी अध्यक्ष लवली अरोरा, महासचिव रोमी भल्ला , उपाध्यक्ष टोनी गुरमीत सिंह, गुरभेज सिंह, गुरु चरण सिंह, मनमीत सिंह, मनोज छाबड़ा, जसविंदर सिंह जस्सी , मनप्रीत सिंह , जीतू आदि उपस्थित थे


RELATED NEWS
Leave a Comment.