Crime News
महासमुन्द : वेतन नहीं मिलने पर शराब दुकान में लाखों की चोरी... सुपरवाइजर सहित 2 लोग गिरफ्तार... 19-Aug-2019

महासमुन्द। शासकीय शराब भट्टठी लक्ष्मीपुर ग्राम मुनगासेर में हुए 6 लाख 79 हजार 250 रुपये की चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का मुख्य आरोपी शराब दुकान का सुपरवाइजर ही बना है, जिसने 9 महीने तक वेतन नहीं मिलने के कारण दुकान में चाोरी की योजना बनाई और बिना कोई सुरक्षा दुकान में रखी राशि को योजनाबद्ध तरीके से चुरा ली थी। सोमवार को पत्रकारवार्ता लेकर जिले के एसपी संतोष सिंह ने जानकारी दी कि 18 अगस्त को सुबह 7 बजे विदेशी मदिरा दुकान लक्ष्मीपुर के सुपरवाइजर प्रतिमा लहरे द्वारा सूचना दी गई थी कि 17 और 18 अगस्त की मध्यरात्रि लक्ष्मीपुर विदेशी मदिरा दुकान का ताला तोडक़र दुकान के अंदर रखे आलमारी का दरवाजा तोडक़र उसमें रखी हुई मदिरा विक्रय की राशि 7 लाख 3 हजार 150 रुपए किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। उसकी सूचना पर मामले की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी बागबाहरा के स्टाफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर उपलब्ध परिस्थिति जन्य साक्ष्य एवं सबूतों को देखकर पुलिस समझ रही थी कि घटना को किसी जानकार आरोपी ने ही अंजाम दिया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.