National News
बम धमाकों से एक बार फिर दहला अफगानिस्तान, सीरियल ब्लास्ट में 66 लोग जख्मी... 19-Aug-2019

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट के बाद अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को भी धमाके हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाके अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए हैं। इस घटना में 66 लोगों के घायल होने की खबर है। गौर हो कि अफगानिस्तान की सरकार ने देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को शनिवार को हुए धमाकों के बाद ही स्थगित कर दिया था। शनिवार को हुए धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 180 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की आईएस ने जिम्मेदारी ली थी। इससे पहले तालिबान ने एक बयान में हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया और कहा कि वे इस घटना की निंदा करते हैं जिसमें महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया। इसके बाद अफगानिस्तान सरकार ने देश की 100वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह को स्थगित कर दिया, जो ऐतिहासिक दर-उल-अमन पैलेस में सोमवार के लिए निर्धारित था।



RELATED NEWS
Leave a Comment.