Top Story
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी हैं और 15 सालों से अच्छे खेल खेल रहे हैं - खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े का बयान 13-Sep-2018
रायपुर। खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़ेे ने रायपुर के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की प्रशंसा के पुल बांधते हुए कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि डॉ. रमन सिंह जैसे मुख्यमंत्री हमको मिले हैं- *हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी हैं और 15 सालों से अच्छे खेल खेल रहे हैं* वे यहीं पर नहीं रुके आगे मजाकिया लहजे में कहा कि इस पर ताली बजनी चाहिए कि नहीं, वे खेल की बारीकियों को अच्छे तरीके से समझते हैं। खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा है कि 15 साल से डॉ रमन सिंह कमीशनखोरी औऱ भृष्टाचार का खेल खेल रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि खेल मंत्री भैया लाल राजवाड़े की ज़ुबान पर आज सरस्वती का वास था इसलिए वह सच बोल गए और कमीशनखोरी का खेल जनता के सामने ला दिया । *CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट* ?????
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.