Rajdhani
रायपुर : कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत सीतानगर में हुये हत्या का खुलासा....घटना में 4आरोपी शामिल... चारो आरोपी गिरफ्तार.... 20-Aug-2019
थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत सीतानगर पास आरोपियों ने मृतक कमल नारायण साहू की, की थी हत्या। सभी आरोपी है सीतानगर गोगांव के निवासी। पूर्व रंजिश के कारण आरोपियों ने मृतक की चाकू से मारकर कर दी हत्या। आरोपियों ने चाकू से मृतक के षरीर के कई हिस्सों में लगभग 40 से अधिक किये थे वार। सभी आरोपी है आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के जो पूर्व में भी मारपीट एवं हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में रह चुके है जेल निरूद्ध। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग धारदार चाकू किया गया जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 234/19 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि. के तहत किया गया है मामला दर्ज। विवरण - दिनांक 19.08.2019 को थाना कबीर नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सीतानगर गोगांव रोड़ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है कि सूचना पर थाना कबीर नगर पुलिस मौके पर जाकर देखी तो एक व्यक्ति खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा था तथा मृतक के शरीर के कई हिस्सों में धारदार हथियार से मारने के निषान दिखाई दे रहे थे। पतासाजी पर मृतक का नाम कमल नारायण साहू उर्फ पप्पू पिता ष्याम लाल साहू उम्र 32 साल निवासी सीतानगर गोगांव का होना पता चला। प्रथम दृष्ट्या घटना हत्या का होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 234/19 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हत्या जैसे गंभीर मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच षेख द्वारा गंभीरता से लिया जाकर थाना कबीर नगर पुलिस की एक विषेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। जिस पर थाना कबीर नगर की विषेष टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सभी प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही तकनीकी विष्लेषण एवं घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक घटना को मृतक कमल नारायण साहू उर्फ पप्पू को सीतानगर गोगांव निवासी खुमान साहू, वेद प्रकाष चन्द्राकर, वेद राम चन्द्राकर एवं राज माण्डले के साथ अंतिम बार देखा गया था। जिस पर टीम द्वारा संदेह के आधार पर सीतानगर गोगांव निवासी खुमान साहू, वेद प्रकाष चन्द्राकर, वेद राम चन्द्राकर एवं राज माण्डले को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिस पर आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये बार - बार अपना बयान बदलकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों द्वारा मृतक कमल नारायण साहू की चाकू से मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को मृतक आरोपियों को गाली गलौच कर रहा था तथा उनका पूर्व में रंजिश इसी बात को लेकर आरोपियान चाकू से मृतक कमल नारायण साहू के षरीर के कई हिस्सों में लगभग 40 से अधिक बार ताबडतोड़ वार कर हत्या कर दिये एवं फरार हो गये। आरोपियों की निषानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. खुमान साहू पिता चतुर राम साहू उम्र 18 साल निवासी सीतानगर गोगांव कबीर नगर रायपुर। 02. वेद प्रकाष चन्द्राकर पिता राजकुमार चन्द्राकर उम्र 20 साल निवासी सीतानगर गोगांव कबीर नगर रायपुर। 03. वेद राम चन्द्राकर पिता राजकुमार चन्द्राकर उम्र 20 साल निवासी सीतानगर गोगांव कबीर नगर रायपुर। 04. राज माण्डले पिता राजकुमार माण्डले उम्र 19 साल निवासी सीतानगर गोगांव कबीर नगर रायपुर।


RELATED NEWS
Leave a Comment.