Top Story
रायपुर ब्रेकिंग। कार्य समिति की बैठक पर सीएम रमन का बयान - राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद तुरंत प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई गई -
रायपुर ब्रेकिंग। कार्य समिति की बैठक पर सीएम रमन का बयान, राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद तुरंत प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई गई है, जो काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रदेश के दौरे में आने वाले है। जिसके लिए कार्यकार्यताओं को कैसे मोबिलाइस करना है, कैसी कार्य योजना बनाना है, बूथ तक जाने के लिए जो अटल दूत बनाये गए है उनका क्या दायित्व है वे पन्द्रह साल के विकास को जो जनता तक ले जाएंगे उसकी कार्य योजना बनाई जाएगी इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा, विजन 2025 के लिए अटल दृष्टि पत्र को लेकर भी जनता तक जाएंगे।
प्रत्याशी चयन एक अलग प्रक्रिया है, इसमें संगठन से नाम मंगाए जाते है और अंतिम निर्णय राष्ट्रीय कार्य समिति का होता ही। इस पर आज चर्चा नहीं होगी।
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों के दौरे पर कहा, मोदी जी का भय है जो इसी बहाने मंदिरों का भ्रमण तो करेंगे, जो आस्था नहीं रखते वे भी चुनाव के वक़्त मन्दिर जाएंगे।
लविंदरपाल की रिपोर्ट
Leave a Comment.