State News
18 लाख लोगो द्वारा चुना गया हूं कलेक्टर को ये नही भूलना चाहिये - संतोष पांडेय सांसद 20-Aug-2019
राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे राजधानी रायपुर में पत्रकारों के रूबरू हुए उन्होंने कलेक्टरों के उस आदेश का विरोध किया है जिसके अनुसार कोई भी शिलान्यास या लोकार्पण कलेक्टर की अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकता उन्होंने बताया कि 17वे लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद 7 को सत्र समाप्त हुआ और सब सांसद वापस आये । लोकार्पण के कार्यक्रम भी होने थे लेकिन 17 को Jजिलाप्रशाशन ने मना किया और लोकार्पण नही करने दिया गया, ग्रामीणों के कहने पर उनपर जो बन पड़े हथकंडे अपनाया। कुलमिलाकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जो वाकया शुरू हुआ है वो निंदनीय नही, पहले बार ऐसा हुआ, 19 को कार्यक्रम हो रहा था तब कलेक्टर ने सर्कुलर जारी किया जिसमें लिखा गया कि जिले में कोई भी शिलान्यास कलेक्टर के परमिशन के बिना न किया जाये, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कलेक्टर ये बताएंगे की कोण सा जनप्रतिनिधि लोकार्पण करेगा। ये मोहम्मद तुगलक की तरह हरकते कर रहे है। ये निंदनीय कृत्य है। ये अगर राजनीती में आना चाह रहे है तो नॉकरी छोड़ आ सकते है। वफादारी में मै कितना आगे बढ़ सकता हु ये दिखाया जा रहा है। जनता के द्वारा जनता के लिए जनता की सरकार ये राजनीती की परिभाषा है। इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। शासन के इस आदेश को रद्द करना चाहिए, अन्यथा बीजेपी जल्द कदम उठाएगी, मैं भी 18 लाख लोगो द्वारा चुना गया हूं कलेक्टर को ये नही भूलना चाहिये।


RELATED NEWS
Leave a Comment.