Top Story
17 लाख शिल्पकारों को पहचान का प्रमाणपत्र दिया जाएगा 14-Sep-2018
रायपुर - स्मृति ईरानी (केम्द्रीय वस्त्र मंत्री ) ने कहा बीते 15 वर्षो में जब भी मेरा छत्तीसगढ़ आना हुआ तो सीएम के मुख से केवल एक ही बात सुनी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।कलाकारों की ये धरा है यहां आना हर केंद्रीय मंत्री के लिये सौभाग्य की बात है। जब हमारे सम्मानित शिल्पकारों से सीएम भेंट कर रहे थे उनमें से एक शिल्प गुरु ने रमन सिंह जी से मुस्कुराते हुए कहा कि साहब आओ यहां आए है लेकिन बाहर जो दीनदयाल जी की मूर्ति है उसे मैनें बनाया है।एक मूर्तिकार के लिए ये सबसे बड़ा सौभाग्य है।रोमन आर्ट के माध्यम से कच्छ की परंपरा को खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। अब तक 1 लाख 26 हजार करोड़ का शिल्प का सामान विश्व के अलग अलग देशों में निर्यात हुआ है । ये आने आप में सराहनीय है । देश के प्रधानमंत्री जी को शिल्पकारों के हितों की चिंता है देश भर के 17 लाख शिल्पकारों को पहचान का प्रमाणपत्र दिया गया है,इसके माध्यम से वो कही भी जाकर अपनी पहचान दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.