Crime News
कर्मचारी चयन आयोग के नाम से वाटरमैन एवं स्वीपर पद हेतु ठगी करने वाला दिल्ली का अंतर्राज्यीय आरोपी दीपक कुमार गिरफ्तार 21-Aug-2019
कर्मचारी चयन आयोग के नाम से वाटरमैन एवं स्वीपर पद हेतु फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर ठगी करने वाला दिल्ली का अंतर्राज्यीय आरोपी दीपक कुमार गिरफ्तार  कर्मचारी चयन आयोग के नाम से वाटर मैन एवं स्वीपर पद हेतु रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर किये है ठगी।  नियुक्ति पत्र में भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगो (मोनो) का किया है प्रयोग।  आरोपी है मूलतः करोल बाग दिल्ली का निवासी।  पीड़ित द्वारा ज्वाईनिंग हेतु नियुक्ति पत्र लेकर कर्मचारी चयन आयोग अनुपम नगर जाने पर हुआ फर्जीवाडे का खुलासा।  आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर दिल्ली से लाया गया है रायपुर।  आरोपी द्वारा पीड़ित से रकम मंगाने हेतु किया गया था फर्जी बैंक खाते का उपयोग।  आरोपी के अलग - अलग कई बैंकों में है दर्जन भर से अधिक खाते, जिसका प्रयोग किया जाता है ठगी करने हेतु।  08 अलग - अलग राज्यों की पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश।  आरोपी के बैंक खातों में ठगी से प्राप्त लाखों रूपये के लेन - देन का है विवरण।  आरोपी के कब्जे से एटीएम कार्ड, फर्जी वोटर आई डी कार्ड एवं आधार कार्ड किया गया है जप्त।  आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 268/19 धारा 420 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।  इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे है हर संभव प्रयास।  आरोपी से इस तरह की ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी की जा रही विस्तृत पूछताछ। विवरण - प्रार्थी वेदप्रकाश पटवा उप निर्देशक कर्मचारी चयन आयोग जे-5 अनुपम नगर रायपुर (छ.ग.) ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को छत्तीसगढ शासन, छत्तीसगढ स्टाफ सलेक्शन कमीशन, एस-8 अनुपम नगर रायपुर के नाम से वाटरमैन एवं स्वीपर पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। आवेदको को भेजे गए नियुक्ति पत्र में भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगो (मोनो) का प्रयोग किया गया है तथा उक्त संस्था का नाम इस कार्यालय से मिलता जुलता है। चूंकि इस नाम से कोई भर्ती संस्था नहीं है और ना ही इस तरह की कोई भर्ती की जा रही है। साथ ही पत्र को देखने पर प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हो रहा है। इस कार्यालय में कई पीड़ित बेरोजगार युवाओं द्वारा संपर्क किया गया है। जारी किए गए फर्जी नियुक्ति पत्र में एक संपर्क नंबर (09555327995) भी दिया गया है। इस नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने स्वयं को राजेश कुमार साहू बताया है तथा बैंक मंे रू. 12,500 एवं रू. 30,238 जमा करने के बारे में भी बताया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 268/19 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा कर्मचारी चयन आयोग के नाम का उपयोग कर रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर ठगी करने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। आरोपी द्वारा उपयोग किये मोबाईल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया। तकनीकी विश्लेषण व अन्य दस्तावेजांे के आधार पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने में सफलता प्राप्त किया गया तथा आरोपी की उपस्थिति करोल बाग दिल्ली में होना पाया गया। जिस पर टीम दिल्ली रवाना होकर दिल्ली के करोल बाग में कुछ दिनों तक लगातार कैम्प कर आरोपी को लोकेट किया गया तथा आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी दीपक कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसका अलग - अलग बैंकों में दर्जन भर से अधिक खाते है जिसके माध्यम से वह ठगी करता था। आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्डा पर दिल्ली से रायपुर लाया गया है। आरोपी के कब्जे से एटीएम कार्ड, फर्जी वोटर आई डी कार्ड एवं आधार कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी से उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये उनकी भी पतासाजी कर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी - दीपक कुमार पिता चैन सिंह उर्म नवीन उम्र 38 साल निवासी देव नगर करोल बाग दिल्ली।


RELATED NEWS
Leave a Comment.