Top Story
फर्जी बैंक खातों के लिए बैंक मैनेजरों पर भी होगा जुर्म दर्ज - फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार 22-Aug-2019
*भारत सरकार और कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगों अर्थात मोनो का प्रयोग कर कर्मचारी चयन आयोग के नाम से वाटर मैन एवं स्वीपर पद हेतु रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वाले दो आरोपियों को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है -* *फर्जी बैंक खातों का करते हैं उपयोग -* कंट्रोल रूम रायपुर में इसका खुलासा करते हुए रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि आरोपी मूलत: करोल बाग दिल्ली का रहने वाला है, जो बेरोजगार लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर रकम की मांग करता था - जिसके लिए फर्जी बैंक खातों का उपयोग करता था - आरोपी दीपक कुमार ने अलग अलग कई बैंकों में दर्जन भर से अधिक फर्जी खाते खोल रखे थे - जिसमें वह बेरोजगारों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर रकम ट्रांसफर करवाता था- राजधानी रायपुर के कर्मचारी चयन आयोग के अनुपम नगर कार्यालय के उपनिदेशक वेद प्रकाश पटवा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई - जिसकी जांच के बाद इस बड़े रैकेट का पता चला - राजधानी पुलिस आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर ले आई है - रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने स्पष्ट किया है कि फर्जी बैंक अकाउंट मामले में बैंक मैनेजर पर भी जुर्म दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा सकती है - रायपुर एसएसपी के द्वारा फर्जी बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक प्रबंधन को भी जिम्मेदार माना जा रहा है , उनके अनुसार बिना सही केवाईसी के बैंक अकाउंट खोलना भी अपराध की श्रेणी में आता है - और यदि बैंक मैनेजर पर जुर्म दर्ज किया गया तो यह अपने आप में पूरे देश का सबसे पहला मामला हो सकता है, और इसके लिए एसएसपी आरिफ शेख की जितनी भी सराहना की जाए कम है - यह एक संदेश है पूरे देश के बैंक मैनेजरों के लिए कि पूरी जांच पड़ताल और सही केवाईसी के बिना बैंक खाता खोलने पर उनके खिलाफ भी आपराधिक कार्यवाही शुरू की जा रही है --


RELATED NEWS
Leave a Comment.