Sports News
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : आज भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 22-Aug-2019

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला आज से एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस मैदान में खेला जाएगा. भारत की कोशिश होगी कि इस प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत करे. भारत के कई बल्लेबाज महीनों के बाद क्रिकेट खेलने मैदान में उतरेंगे. एक दिवसीय और T-20 सीरीज जीतने के बाद भारत की कोशिश टेस्ट सीरीज जीतने पर भी होगी. भारत इस वक्‍त टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भारत का लगतार पीछा कर रही है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि पहले मैच को जीतकर इस फासले को बढ़ाया जाए. वहीं इस घरेलू सीरीज को जीतकर वेस्टइंडीज वापसी करने की कोशिश करेगा.

भारत की ओर से इस मैच में टेस्‍ट के विशेषज्ञ बल्‍लेबाजों को शामिल किया गया है. इनमें चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे करीब सात महीने बाद अंतरराष्‍ट्रीय मैच के लिए मैदान में उतरेंगे. इससे पहले वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच में चेतेश्‍वर पुजारा ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपने फार्म में होने का इशारा कर दिया है. इसके अलावा रहाणे भी टेस्ट मैचों में अच्‍छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा दौरे में कप्तान विराट कोहली फार्म में चल रहे हैं. एक दिवसीय सीरीज में वे दो शतक बना चुके हैं. अगर उनका इसी तरह का फार्म जारी रहा तो वे कुछ और रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर दो टेस्‍ट मैचों की चार पारियों में कम से एक शतक भी लगा देते हैं तो कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में आस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे, उसके बाद उनके रिकार्ड को ध्वस्त करने की ओर एक कदम और बढ़ा देंगे. रिकी पोंटिंग ने अपनी ही कप्‍तानी में 19 शतक लगाए हैं, विराट उनसे एक कदम पीछे हैं और 18 शतक लगा चुके हैं.वहीं गेंदबाजी में अंतिम एकादश में शामिल होने के लिए जबरदस्‍त संघर्ष चल रहा है. जसप्रीत बुमराह को एक दिवसीय और T-20 में आराम दिया गया था, अब टेस्‍ट टीम में वे वापसी कर रहे हैं. वे टीम में रहेंगे, इतना तो तय है, लेकिन इसके अलावा और कौन उनका साथ देगा, इसको लेकर विमर्श जारी है. इंशात शर्मा और उमेश यादव भी दावा ठोक रहे हैं. कुलदीप यादव भी स्‍पिनर के तौर पर अंतिम एकादश में शामिल रह सकते हैं. इसके बाद रविंद्र जडेजा दूसरे स्‍पिनर रह सकते हैं. स्‍पिन गेंदबाज और बल्‍लेबाजी में भी माहिर रविचंद्रन अश्‍विन भी अंतिम एकादश में रह सकते हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उन्‍होंने गेंद और बल्‍ले दोनों में अच्‍छा खेल दिखाया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.