State News
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में पहुंची अटल विकास यात्रा -मुख्यमंत्री डा, रमन सिंह का हुआ स्वागत 17-Sep-2018
कांकेर - कांकेर के भानुप्रतापपुर में आज अटल विकास यात्रा की तीसरे चरण की शुरुआत की। इस दौरान रमन सिंग ने 170 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान रमन सिंग ने कहा कि अटल विकास यात्रा में 6 हजार किलोमीटर का सफर तय करके लोगो तक पहुचेंगे। इस यात्रा में 2 लाख 26 हजार हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। एक तरह से यह इतिहास रच दिया जा रहा है। अब तक कांकेर जिले में 100 करोड़ रुपये का तेंदूपत्ता बोनस दिया गया है एवं पूरे छत्तीसगढ़ में 750 करोड़ रुपये का बोनस वितरण किसानों को हो रहा है। 132 केवी पावर सब स्टेशन का 90 करोड़ लागत से पखांजुर में बनकर तैयार हो गया है जिसे कुछ ही दिनों में प्रारम्भ किया जाना है । जिससे क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या से निजात पाया जा सकेगा । आज जो ऑटो रिक्शा वितरण किया गया है ये उन ग्रामीण क्षेत्रों के बहनो को बांटा गया है जो दूरस्थ अंचल से आते है इससे माताएं बहने आत्म निर्भर बनेंगी। रमन सिंग ने कांग्रेस को भी आड़े हाथो लिया। रमन सिंग ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल मे दो हजार एक से तीन तक किसानों को बोनस नही दिया और सरकार के विकास कार्यो को खोजने निकली है। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था पर गरीबी कभी नही हटी । हमारे शासन काल मे ही गरीबों के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। अटल विकास यात्रा के दौरान सभा स्थल में लगभग 20 हजार की जनसंख्या रमन सिंग को सुनने पहुंची थी।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.