Top Story
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर महानगर ने विभिन्न मांगों को ले कर के जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन शौपा गया :- 22-Aug-2019
रायपुर22अगस्त2019-रायपुर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को ले कर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। 1.पूर्व सरकार के द्वारा जिन विद्यालयों के मान्यता रद्द कर दी गई है थी साथ ही साथ जिनकी मान्यता रद्द कर दी गई थी उनके द्वारा नाम परिवर्तन कर विद्यालयों को अवैध रूप से संचालन कर रहे है | 2. जिनकी मान्यता हिंदी माध्यम की है पर पढ़ाई अंग्रेज़ी माध्यम में करा रहे है । 3. कई स्कूलों में आरटीई के मापदंडो का पालन नहीं किया ज़ारा है| अभविप का मानना है यह कांग्रेस की नवीन सरकार जिस दिन से है तबसे युवाओं के विरोध और उनके भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है ।विद्यालयों की मान्यता रद्द होने के बावजूद इनका संचालन होना अपने आप मे एक प्रश्न चिन्ह सरकार व प्रशासन के कार्य में भ्रष्टाचार व शिक्षा का व्यापारीकरण दर्शाता है । अभविप की माँग है की 5 दिन के अंदर इन सभी स्कूलों को बंद एवं इनके खिलाफ कार्यवाही नही होती हैं तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से महानगर संघठन मंत्री यश गुप्ता,महानगर मंत्री विभोर सिंह ठाकुर ,सह मंत्री अखिलेश त्रिपाठी अमन यादव, अमन ठाकुर, मोहन पाठक, आकाश शर्मा ,मुकुल वर्मा तिलक नाथ, सतीश रज़क ,ऋषभ दत्त दुबे, शेखर झा ,अनमोल शर्मा चंदन बघेल के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.