State News
रायपुर : सक्रिय सदस्य ही लड़ पाएंगे चुनाव...भाजपा ने देशभर में पौने चार करोड़ बनाए सदस्य... 22-Aug-2019

रायपुर। BJP का सक्रिय सदस्यता अभियान आगामी 30 अगस्त तक चलेगा। प्रदेश भाजपा को 10 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है। सक्रिय सदस्य किसे बनाना है यह कमेटी ही तय करेगी। वहीं इस बार पंचायत एवं निकाय चुनाव में सक्रिय सदस्यों को ​ही चुनाव का टिकट दिया जाएगा जिससे सिर्फ सक्रिय सदस्य ही चुनाव लड़ सकेगें। बता दें इसके पहले प्रदेश सहित पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया है। जानकारी के मुताबिक देश में बीजेपी की सदस्य संख्या 14 करोड़ 78 लाख, 67 हज़ार 753 हो गयी है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद बीजेपी के सदस्यता अभियान को तगड़ा फायदा पहुंचा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल डेढ़ महीने में बीजेपी ने देशभर में 3 करोड़ 80 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 55 लाख नए सदस्य बनाए हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने लक्ष्य से तीन गुना ज्यादा सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का दावा किया है।गौरतलब है कि बीजेपी का सदस्यता अभियान 6 जुलाई को शुरू हुआ था जो 20 अगस्त तक चला। इस दौरान बीजेपी ने यूपी, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में करोड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा। पार्टी का दावा है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले के बाद बीजेपी से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.