Sports News
जिंदल स्टील प्रायोजित राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन 22-Aug-2019
. राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप समापन आज चौथी बटालियन के शूटिंग रेन्ज में खिलाडियों के भरपूर जोश, उत्साह एवम् उमंग के साथ हुआ। समाचार लिखे जाने तक गणना जारी थी। समापन अपरान्ह पांच बजे किया जाना है। इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या भी बढी है, उसी दर से सफल प्रतिभागी भी बढ़े हैँ। अभी तक की गणना में महिला वर्ग के प्रतिभागियों में सफलता का प्रतिशत बहुत ही अच्छा बढ़ा दिखाई दे रहा है। मावलंकर प्रतियोगिता हेतु सफलता, पिछले वर्ष के मुकाबले तिगुनी से ज्यादा दिखाई देती है। यह हमारे राज्य के लिए अत्यधिक सुखद अनुभूति भी है एवम् भविष्य के लिए सन्देश भी है। इस शूटिंग स्पर्धा में राज्य की मीडिया तन्त्र से भी इच्छुक प्रतिभागियों ने तन्मयता से सिर्फ भाग ही नहीं लिया अपितु अनअपेक्षित परिणाम भी दर्ज़ किए। जिसके फल स्वरूप राजेश लाहोटी, सुमन, चंद्रभूशण, शिव कुमार शर्मा जी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सफलता भी दर्ज़ की । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व त्रि दिवसीय प्रशिक्षण, तत्पश्चात द्वि दिवसीय प्री स्टटे प्रतियोगीता का संचालन भी सुगठित रूप में राज्य प्रदेश रायफल संघ द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 14 अगस्त से प्रारम्भ हुईं , जो 21 अगस्त तक चलीं। शूटिंग स्पर्धा में इस वर्ष कई कारणों से बहुत उत्कृष्ट स्तर पर जा पहुंची जिसमें महिलाओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लगभग आधी संख्या अपने लिए चयनित खिलाड़ियों में सुरक्षित कर ली। 25 मीटर पिस्टल में दो खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिसमें एक महिला एक पुरुष, 50 मीटर राइफल कैटेगरी में कुल 9 खिलाड़ी चयनित हुए हैं पीछे ओपन में तीन खिलाड़ी, एयर पिस्टल 10 मीटर में 11 खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिसमें से महिलाएं छह पुरुष 5 एयर राइफल में कुल 30 खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिसमें महिलाएं 16 पुरुष 14 है। इस प्रकार मावलंकर के लिए कुल 67 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं ।अर्थात मावलंकर में टारगेट सेट करने के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ से 67 खिलाड़ी जिसमें 23 महिलाएं होंगी। वरिष्ठ पुरुष श्रेणी में प्रवेश चड्डा जो 18 वर्षों से इस प्रयास में लगे थे 63 वर्ष की अपनी 63 वर्ष की आयु में 50 मीटर राइफल पीप श्रेणी में मावलंकर में निशाना साधेंगे। आज समापन समारोह के लिए राज्य के पुलिस महा-निदेशक श्री डी एम अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं, विजयी - चयनित खिलाड़ी अवस्थी जी के द्वारा पुरस्कृत किए गए। पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर खिलाड़ियों की खूब प्रशंसा की और उन्हें मावलंकर ट्रॉफी विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने एक सूत्र बताया जिसके अनुसार एच ए टी, होल्डिंग एमिंग एंड ट्रिगर ऑपरेशन का सिद्धांत निशानेबाजी में अचूक होता है, इसको समझाया। पुलिस महानिदेशक ने सीपीआरए के कार्यों की निरंतरता के लिए जिंदल स्टील को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कोच दुर्गेश वशिष्ठ ने तथा धन्यवाद ज्ञापित जिंदल स्टील के अध्यक्ष श्री प्रदीप टंडन ने किया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.