Top Story
रायपुर : राजधानी रायपुर में 52 करोड़ से गोंदवारा आरओबी का निर्माण पूर्ण : मुख्यमंत्री 24 अगस्त को करेंगे लोकार्पण... 23-Aug-2019
रायपुर। राजधानी रायपुर में सुगम आवागमन के लिए 24 अगस्त को उरकुरा-सरोना बायपास रेल लाईन के मध्य रेलवे क्रासिंग पर नवनिर्मित रेलवे ओव्हरब्रिज की महत्वपूर्ण सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे इसका लोकार्पण करेंगे। गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण रेलवे क्रासिंग गोंदवारा गेट में गुढ़ियारी-गोंदवारा मार्ग पर किया गया है। यहां बड़ी संख्या में रेल गुजरने के कारण बार-बार रेलवे फाटक बंद होने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता था, जिसके कारण लोगों को सतत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इसे ध्यान में रखते हुए गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण 51 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि से किया गया है। इसकी कुल लम्बाई 475 मीटर तथा चौड़ाई 13 मीटर है। इसमें पहुंच मार्ग की लम्बाई गुढ़ियारी की ओर 130 मीटर तथा गोंदवारा की ओर 141 मीटर है। गोंदवारा रेलवे ओव्हरब्रिज के निर्माण गोंदवारा तथा कबीरनगर आदि क्षेत्र के लोगों को अब आवागमन में काफी सुविधा होगी। साथ ही इससे समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। इसके निर्माण से क्षेत्र के लगभग दो लाख की आबादी को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.