State News
ब्रेकिंग न्यूज़ :- सरसीवा के ऋचा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो द्वारा दीवाल तोड़कर धावा बोला गया 18-Sep-2018
ब्रेकिंग न्यूज़ :- सरसीवा में बीति रात 17,08,2018 को रात्रि लगभग मध्यरात्रि को ऋचा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो द्वारा दीवाल तोड़कर धावा बोला गया जिसमे दुकान मालिक के अनुसार लगभग 10 किलो चांदी और 500 ग्राम सोना तथा कैमरा तो तोड़कर सारा जेवरात को उड़ा ले गए एवं वज्र वाहन को उक्त जगह पर छानबीन के लिये ले गया गया था जिसमे आरोपियो कुछ सुराग व पहचान के लिये उचित साबुत मिल सके और सरसीवा ,बिलाईगढ़ व sdop मामले की छानबीन और आरोपियों के सुराग और छानबीन में जुटी है। CG24 से मनीष कुर्रे की रिपोर्ट सरसीवा
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.