Entertainment News
फ़िल्म की शूटिंग से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 12-May-2022

बस्तर कलेक्टर रजत  बंसल ने कहा कि देश में मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल  के साथ ही यहां कई  ऐसे खूबसूरत टूरिज़म प्लेस है लेकिन नक्सल छवि की वजह से यहां लोग आने से कतराते थे लेकिन अब  बस्तर में वेब सीरीज के निर्माण के लिए जाने-माने कलाकारों की यहाँ मौजूदगी एक महत्वपूर्ण अवसर और संकेत है और  यह आने वाले बस्तर के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा भी करता है, उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर बस्तर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य से पूरा विश्व परिचित होगा और बस्तर के टूरिज़म  पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.तीन दिनों तक चलने वाली इस  वेब सीरीज  की  शूटिंग के  पहले दिन बस्तर  कलेक्टर  रजत बंसल ने  मूवी के कोर टीम  से मुलाकात की.  वेब सीरीज बना रहे इस टीम के सदस्यों ने बस्तर के इस नैचुरल  खूबसूरत वाटरफॉल  की जमकर तारीफ की. साथ ही मूवी बनाने  के लिए जिला प्रशासन  के द्वारा किए जा रहे सहयोग की भी प्रशंसा की, साथ ही आने वाले दिनों में और भी फिल्मों की शूटिंग इस लोकेशन में करने की  बात कही.

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.