National News
Aaj Ka Panchang 19 May 2022: संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी का पाएं आशीर्वाद, ये है आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल 19-May-2022

Aaj Ka Panchang 19 May 2022 : 19 मई 2022 गुरुवार का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार आज धनु राशि में गोचर कर रहा है. गुरुवार का दिन जी को समर्पित है. आज भगवान विष्णु की पूजा के साथ गणेश जी की भी पूजा का उत्तम संयोग बना हुआ है. आइए जानते हैं आज का पंचांग-

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 19 मई 2022 को जेठ यानि ज्येष्ठ मास की कृष्ण की चतुर्थी की तिथि है. जिसका समापन रात: 8 बजकर 25 मिनट पर होने जा रहा है. आज साध्य योग का निर्माण हो रहा है.

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 19 मई 2022 को पंचांग के अनुसार मूल नक्षत्र है. जो आज प्रात: 5 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. 

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 19 मई 2022 मंगलवार को राहुकाल दोपहर 3 बजकर 41 मिनट से शाम 5 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

विष्णु पूजा (Lord Vishnu)
आज गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना गया है. जिन लोगों पर शनि की दशा, साढ़े साती और ढैय्या चल रही है वे आज के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं तो उन्हें शनि देव भी परेशान नहीं करते हैं. आज शिव योग बना हुआ है, इस योग में पूजा का विशेष लाभ प्राप्त होता है. 

संकष्टी चतुर्थी 2022 (Sankashti Chaturthi 2022)
पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 18 मई 2022 दिन बुधवार की रात 11 बजकर 36 मिनट पर शुरु होगी तथा इस चतुर्थी तिथि का समापन 19 मई को रात 8 बजकर 23 मिनट पर होगा. ऐसे में उदायतिथि के अनुसार 19 मई को चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. संकष्टी चतुर्थी व्रत में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का समापन किया जाता है.

चंद्रोदय समय (Moon Rising Time)- चंद्रोदय रात को 10 बजकर 56 मिनट पर होगा. संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वाले चंद्र देव को जल अर्पित करके ही पारण करें.

19 मई 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 May 2022)

  • विक्रमी संवत्: 2079
  • मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठ
  • पक्ष: कृष्णा
  • दिन: गुरूवार
  • ऋतु: ग्रीष्म
  • तिथि: चतुर्थी - 20:25:51 तक
  • नक्षत्र: मूल - 05:37:46 तक, पूर्वाषाढ़ा - 27:18:05 तक
  • करण: बव - 10:00:31 तक, बालव - 20:25:51 तक
  • योग: साघ्य - 14:57:30 तक
  • सूर्योदय: 05:28:25 AM
  • सूर्यास्त: 19:06:57 PM
  • चन्द्रमा: धनु राशि 
  • राहुकाल: 14:00:00 से 15:42:18 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:50:23 से 12:44:58 तक
  • दिशा शूल: दक्षिण

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 10:01:15 से 10:55:49 तक, 15:28:40 से 16:23:14 तक
  • कुलिक: 10:01:15 से 10:55:49 तक
  • कंटक: 15:28:40 से 16:23:14 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 17:17:48 से 18:12:22 तक
  • यमघण्ट: 06:22:59 से 07:17:33 तक
  • यमगण्ड: 05:28:25 से 07:10:44 तक
  • गुलिक काल: 08:53:03 से 10:35:22 तक


RELATED NEWS
Leave a Comment.