National News
पुलिस डिपार्टमेंट में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 19-May-2022
TS Police Constable SI Recruitment 2022: पुलिस विभाग (Police Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है. इसके (TS Police Constable SI Recruitment 2022) लिए तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) में स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (SI), सब इंस्पेक्टर (SI), स्टेशन फायर ऑफिसर और डिप्टी जेलर के पदों (TS Police Constable SI Recruitment 2022) पर आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (TS Police Constable SI Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (TS Police Constable SI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की कल यानी 20 मई अंतिम तिथि है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.tslprb.in/ के जरिए भी इन पदों (TS Police Constable SI Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.tslprb.in/Pdfs/Press%20Note%20dated%2030-04-2022.pdf के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन (TS Police Constable SI Recruitment 2022) देख सकते हैं. इस भर्ती (TS Police Constable SI Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 17291 पदों को भरा जाएगा. TS Police Constable SI Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 02 मई 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 मई 2022 TS Police Constable SI Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. TS Police Constable SI Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा एससीटी पीसी सिविल और/या समकक्ष पद – 18 से 22 वर्ष एससीटी पीसी आईटी एंड सीओ / मैकेनिक / ड्राइवर के लिए – 18 से 22 वर्ष एससीटी एसआई सिविल और/या समकक्ष पद – 21 से 25 वर्ष एससीटी एसआई आईटी एंड सीओ / पीटीओ / एएसआई एफपीबी – 21 से 25 वर्ष TS Police Constable SI Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभिक लिखित परीक्षा (पीडब्ल्यूटी) शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) अंतिम लिखित परीक्षा (एफडब्ल्यूई) TS Police Constable SI Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क तेलंगाना राज्य की स्थानीय स्थिति वाले ओसी और बीसी उम्मीदवार एससीटी पीसी (सिविल / एआर / एसएआर सीपीएल / टीएसएसपी), एसपीएफ़ में कांस्टेबल, टीएस आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा विभाग में फायरमैन और वार्डर (पुरुष) / वार्डर (महिला), कारागार एवं सुधार सेवा विभाग और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- रु.800/- रुपये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य के स्थानीय हैं, उन्हें केवल 400 रुपये का भुगतान करना होगा.


RELATED NEWS
Leave a Comment.