State News
राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में हाईस्कूल की संस्कृत विषय का मुख्य उत्तर पुस्तिका गायब! 21-May-2022
रायपुर। राज्य ओपन स्कूल 2021-22 में आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिला है कि बिलासपुर संभाग में एक परीक्षा केंद्र से हाईस्कूल की संस्कृत विषय की उत्तर पुस्तिका गायब हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राज्य ओपन स्कूल द्वारा 2021-22 हाईस्कूल की परीक्षा अप्रैल माह में संपन्न हो गई है, पर बिलासपुर संभाग कोरिया जिला के परीक्षा केंद्र क्रमांक 1313 में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि यहां पर हाईस्कूल की संस्कृत विषय की 25 अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका गायब हो गई है। ऐसे में उन परीक्षार्थियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा जिनकी उत्तर पुस्तिका गायब हो गई है। विद्यार्थी सालभर परीक्षा की तैयारी करते हैं, ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही पूर्वक कार्य से विद्यार्थियों को जो नुकसान होगा उसकी भरवाई कैसे होगी यह एक बड़ा सवाल है? इस संबंध में जब छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने राज्य ओपन स्कूल के राज्य प्रभारी सुभाष पाण्डेय से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बात किया तो उनका कहना था कि इतने बड़े स्तर पर परीक्षा आयोजित किया जाता है कभी-कभी मिसिंग का मामला सामने आता है, पर बाद में उत्तर पुस्तिका मिल जाता है। श्री पाण्डेय का कहना था कि संस्कृत विषय की उत्तर पुस्तिका के गायब होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अभी सारी उत्तर पुस्तिका आई नहीं है ऐसे में इस पर वे कुछ कह नहीं सकते हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.