Rajdhani
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी जी की 31वी पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दिए श्रध्दांजलि 21-May-2022


जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा के निर्देशानुसार ग्राम सिलयारी कुरूद में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री  मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। सिलयारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मरीजों को फल,बिस्किट व ग्रामीणों को कोल्डड्रिंक,शीतल पेय-जल वितरण किये साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों के खातों में बोनस के तौर पर क़िस्त की राशि जमा होने पर बधाई दी गईं। इस पर शर्मा ने राजीव जी को याद करते हुए कहाँ की राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति लाने का क्रेडिट दिया जाता है. उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया, बल्कि भारत में इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाईं है।प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार ने 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा की थी. इस नीति के तहत पूरे देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण हुआ. राजीव गांधी की छवि हमेशा से ही साफ सुथरी और बेदाग थी. जब उन्होंने 1980 में राजनीति में कदम रखा तो उन्हें मिस्टर क्लीन माना जाता था। साथ ही इस बीच कांग्रेस वरिष्ठ श्रीमती कुमुदिनी चंद्रवंशी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था। जब वह तीन साल के थे, तब देश आजाद हुआ था। उनका बचपन तीन मूर्ति भवन में बीता। बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी नेहरू-गांधी परिवार के आखिरी सदस्य थे। राजनीति में आने से पहले राजीव जी एक पेशेवर पायलेट थे। इन्ही बीच कांग्रेसी श्रीमती देवी शक्ति वर्मा ने राजीव जी की बलिदान को याद करते हुए कहाँ की 21 मई 1991 की रात को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई थी उनकी बलिदानी हमेशा हमें याद रहेगी। इस बीच सरपंच श्रीमती भानमती मनीष माण्डे,पंच घनश्याम वर्मा,पंच रमा साहू,राजकुमार चंद्रवंशी,शंकर साहू,डोमार यादव,जय प्रकाश यदु,छोटू साहू,पारस साहू,दीपक राठौर, घंसु यादव,दीपेश साहू,प्रवीण, ओमप्रकाश जोशी, लुकेश,अंशु, लखन,अविन पटेल,  मितानिन व भारी संख्या में  कांग्रेसियों की उपस्थिति रहीं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.