National News
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 3 पाकिस्तानी आतंकी, 1 जवान शहीद 25-May-2022

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। भारतीय सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर (Encounter) में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों (Three Terrorist Killed) को ढेर कर दिया है। जबकि मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) का एक सिपाही भी शहीद हो गया। पुलिस के अनुसार, बारामूला के क्रीरी इलाके में नजीभात क्रॉसिंग पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षाबलों को विशेष इनपुट मिला था। जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन आतंकवादी मार गिराए हैं।

भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। इस मौके पर हुई मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक एक जवान भी शहीद हो गया। मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.