Sports News
IPL 2022 Final : एक खिताब, दो जनाब, आखिर कौन बनेगा आईपीएल चैंपियन, फैसला आज 29-May-2022
दो महीने पहले जब आईपीएल ( IPL)का 15वां सीजन शुरू हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के लिए गुजरात( gujarat) टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उतरेंगे आपको बता दे कि 14 साल पहले (2008 में) लीग में सुनहरी शुरुआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास दोहराना चाहेंगे। वहीं, कई दिग्गज टीमों को धराशायी कर अपने पहले सीजन में ही फाइनल ( final)खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम कामयाबी का नया इतिहास बनाने की फिराक में होगी। 15 मैच में 64.41 की औसत से 449 रन ( run)बनाए। हार्दिक ने बल्लेबाजी में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए हैं। पांच साल से लय हासिल करने के लिए तरस रहे मिलर ने चौंकाते हुए 15 मैच में 64.41 की औसत से 449 रन बनाए। IPL 2022 का फाइनल( final) मुकाबला रात 8 बजे से IPL 2022 का फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। यानी इसका टॉस शाम साढ़े 7 बजे होगा।अब तक टॉस शाम 7 बजे होते आ रहे थे और मुकाबले साढ़े 7 बजे से शुरू हो रहे थे। लेकिन, चूंकि क्लोजिंग सेरेमनी भी शाम 6 बजे से शुरू होनी है, तो उसे देखते हुए फाइनल( final) रात 8 बजे से खेला जाएगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.