Sports News
IPL 2022 Final RR vs GT : गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा सीजन में किया खिताब पर कब्जा 30-May-2022

मुंबई
IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने टी-20 लीग के 15वें सीजन का खिताब जीत लिया है। GT ने IPL 2022 के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royal) के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की।

आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने टी-20 लीग के 15वें सीजन का खिताब जीत लिया है। गुजरात ने आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान के 131 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 18।1 ओवर में जीत दर्ज की। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल 43 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों में 34 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए।   

फाइनल का स्कोर
राजस्थान रॉयल्स- 130/9,  20 ओवर
गुजरात टाइटन्स- 133/3, 18।1 ओवर

राजस्थान के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋद्धिमान साहा दूसरे ही ओवर में पांच रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हुए। मैथ्यू वेड भी आठ रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा बैठे। गुजरात की टीम पांचवें ओवर में 23 के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल मिलकर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की। दोनों ने 53 गेंदों में तेजी से 63 रन जोड़े। हार्दिक हालांकि 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर यशस्वी को कैच थमा बैठे। उन्होंने 30 गेंदो में 34 रन बनाए।

डेविड मिलर और शुभमन गिल ने इसके बाद मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 29 गेंदों में 47 रन की अटूट साझेदारी की। गिल 43 गेंदों में 45 रन और मिलर 19 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी।  

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही और यशस्वी जायसवाल चौथे ओवर में 16 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैमसन और जोस बटलर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू भी 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। देवदत्त पडिक्कल से टीम को संभालने की उम्मीद थी, लेकिन वह भी बेहद धीमी पारी खेलकर चलते बने। उन्होंने 10 गेंदों में महज दो रन बनाए और राशिद की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (11), रविचंद्रन अश्विन (6) भी कुछ नहीं कर पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए। रियान पराग ने भी जैसे-तैसे 15 रन बनाए। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने सात गेंदों में 11 रन बनाए। लेकिन राजस्थान की टीम 130 रन ही बना पाई।

पूरे टूर्नामेंट में दिखा गुजरात का डलवा
गुजरात टाइटन्स की टीम शुरुआत से लेकर अंत तक मैच पूरे टूर्नामेंट अपना जलवा बिखेरती रही। लीग फेज़ खत्म होने पर गुजरात टाइटन्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही, फिर क्वालिफायर-1 में जीत हासिल कर उसने फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई। और अब फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर टीम चैम्पियन भी बन गई है ।

कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की। फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में 487 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हार्दिक पंड्या के बाद शुभमन गिल ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और सीजन में 483 रन बना दिए।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई फेल
पूरे सीजन में जिस टीम के प्लेयर के पास ऑरेन्ज कैप रही हो, उसी टीम की बल्लेबाजी ने फाइनल में दगा दे दी। राजस्थान फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में सिर्फ 130 रन ही बना पाई। ऑरेन्ज कैप होल्डर जोस बटलर ने इस मैच में 39 रन बनाए, यह काफी धीमी पारी थी लेकिन इसके बाद वह टीम के टॉप स्कोरर रहे।

जोस बटलर के बाद यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। गुजरात टाइटन्स की शानदार बॉलिंग के आगे राजस्थान की बैटिंग फेल साबित हुई। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 3 विकेट लिए, जबकि स्टार बॉलर राशिद खान ने सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग जीतने वाली टीमों की लिस्ट

  • 2008- राजस्थान रॉयल्स
  • 2009- डेक्कन चार्जर्स
  • 2010- चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2011- चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2012- कोलकाता नाइट राइडर्स
  • 2013- मुंबई इंडियंस
  • 2014- कोलकाता नाइट राइडर्स
  • 2015- मुंबई इंडियंस
  • 2016- सनराइजर्स हैदराबाद
  • 2017- मुंबई इंडियंस
  • 2018- चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2019- मुंबई इंडियंस
  • 2020- मुंबई इंडियंस
  • 2021- चेन्नई सुपर किंग्स
  • 2022- गुजरात टाइटन्स


RELATED NEWS
Leave a Comment.