Top Story
गणेश पर्व के अंतिम दिन - गणेश जी स्वास्थ्य का वरदान लेकर आये है - ये अनूठी योजना देश और दुनिया की सबसे बड़ी योजना - मुख्यमंत्री 23-Sep-2018
गणेश पर्व का अंतिम दिन गणेश जी स्वास्थ्य का वरदान लेकर आये है ये अनूठी योजना देश और दुनिया की सबसे बड़ी योजना बीमारियों के इलाज में एक गरीब व्यक्ति का घर बचाता है लेकिन इलाज नहीं हो पाता ऐसे ही सोच कर इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की है 10 करोड़ से अधिक सैनिक परिवार 50 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ प्रति परिवार ₹500000 मिलेगी सुविधा हजार हॉस्पिटल सूचीबद्ध किए गए है जिसमे लाभ लिया जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में इस योजना की शुरुआत की जा रही है देश भर में इस मामले में सबसे अग्रणी राज्य छत्तीसगढ़ बना है आज ईस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है छत्तीसगढ़ अब एक नए युग में प्रवेश कर रहा है जहां करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिंता से मुक्ति मिलेगी - लविंदरपाल की रिपोर्ट
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.