Crime News
थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित मकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते 02 आरोपी गिरफ्तार 18-Jun-2022
दिनांक 17.06.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सूरज नगर लाभाण्डी स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर अधिक दामों में बिक्री कर रहे है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
 
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा भावेश गौतम के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 02 व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होनें पूछताछ में अपना नाम संदीप जैन एवं विकास शर्मा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर दोनों के द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से काॅमर्शियल सिलेण्डर में गैस रिफिलिंग करना पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घरेलू गैस के डेढ़ सिलेण्डर से गैस निकाल कर 01 काॅमर्शियल सिलेण्डर में गैस रिफिलिंग करते है जिससे उन्हें 600 - 700 रूपये का फायदा होता है।
 
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 72 नग गैस सिलेण्डर, 02 नग वैल्यूम मशीन, बिजली बोर्ड, वायर, पाना, पेचकस एवं अन्य उपकरण जुमला कीमती 1,31,100/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 417/22 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 
 
गिरफ्तार आरोपी
 
01.  संदीप जैन पिता स्व. रिखनचंद जैन उम्र 35 वर्ष निवासी रिद्धी सिद्धी रेसीडेंसी मकान नंबर 41 थाना तेलीबांधा रायपुर।
 
02. विकास शर्मा पिता परमेश्वर शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सुंदर नगर आदर्श चैक थाना डी.डी. नगर रायपुर।
 
कार्यवाही में उप निरीक्षक राम स्वरूप देवांगन, सउनि अतुलेश राय, आर. दानेश्वर वर्मा, कमलेश सिंह, श्रीचंद दीप एवं विपुल सिंह थाना तेलीबांधा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


RELATED NEWS
Leave a Comment.