State News
मुंगेली में गढ़ मंडला के महाराजा शंकर-कुंवर एवं रघुनाथ शाह शहादत दिवस का आयोजन - 23-Sep-2018
 
सर्व आदिवासी समाज द्वारा सरगांव में शहादत दिवस का आयोजन
 
 सर्व आदिवासी समाज द्वारा रविवार को मुंगेली जिले के पथरिया के सरगांव में गढ़ मंडला के महाराजा शंकर-कुंवर एवं रघुनाथ शाह शहादत दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि समाज उनके बलिदानों से प्रेरणा लें। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाए। उन्होने शहीदों का नमन करते हुए कहा कि सोनाखान के वीर नारायण सिंह ने लोगों में स्वाभीमान जगाया। अंतिम सांस तक समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
बिलासपुर के सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि देश से अग्रेजों को भगाने के लिए महाराजा शंकर शाह, कुंवर और रघुनाथ शाह ने लड़ाईयां लड़ी। उनके कार्य आज भी अनुकरणीय है। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वीरेंद्र मरावी, सामाजिक कार्यकर्ता ,व अधिवक्ता सुरेश खुसरो, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा ध्रुव, रिखीराम, फागूराम सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.